राष्ट्र समर्पण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डॉ. नरेंद्र श्रीवास पहुंचे कथा स्थल रॉयल चौक...
सतपुड़ा खबर छिंदवाड़ा :- राष्ट्र समर्पण पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नरेंद्र श्रीवास ने हर हर महादेव का जयकारा दिया और डॉ.नरेंद्र श्रीवास ने कहा कि आप सभी पिछले एक सप्ताह से हजारों की संख्या में शिवकथा महापुराण सुनते आ रहे हैं
मैं आप सभी को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि आप सभी देवाधिदेव महादेव के बारे में प्रसिद्ध कथावाचक नंदकिशोर शास्त्री जी से कथा सुन रहे हैं। महादेव सबसे बड़ा अवघड़ दानी, ज्ञानी और ध्यानी है। महादेव ने ही दुनिया में सबसे पहले विवाह नाम की संस्था की स्थापना की, सबसे पहले संगीत की रचना की और सबसे पहले नृत्य की रचना की, जिसका तांडव नृत्य से हम सभी बखूबी पेश करते हैं। बिना शिव के ना तो राम की कथा हो सकती है और ना ही कृष्ण की... प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि भगवान शिव सभी दिशाओं में स्थित हैं। भगवान राम ने जहां उत्तर से दक्षिण की ओर यात्रा की वहीं भगवान कृष्ण ने उत्तर से पश्चिम की ओर यात्रा की। लेकिन एकमात्र शिव देश के हर कोने में विराजमान है। गांव गांव में शिव विराजमान है कोई उन्हें शिव कहते हैं। कोई शंकर, कोई महादेव, कोई पुरानादेव तो कोई बड़ा देव लेकिन प्रत्येक रूप में शिव की ही पूजा करते हैं।बिना शिव के ना तो राम की कथा हो सकती है और ना ही कृष्ण की।
शिव के बिना किसी का गुजारा संभव नहीं है, इसीलिए आज कथा सुनने हजारों की तादाद में आप सभी यहां उपस्थित है। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि भगवान शिव के हाथों में जहां डमरु है, त्रिशूल है, वहीं गले में सांप की माला और नंदी का भी विशेष स्थान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें