बुधवार, 25 जनवरी 2023

सतपुड़ा खबर समाचार

सतपुड़ा खबर छिन्दवाड़ा 

नगर निगम महापौर विक्रम अहाके हंस नगर पार्क की जमीन एवं शिव मंदिर निर्माण का जायजा लेने पहुंचे।


महापौर विक्रम अहाके एवं अंबर दहाड़े वार्ड नंबर 4 हंस नगर कॉलोनी के शिव मन्दिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।


मंगलवार 24 जनवरी को महापौर विक्रम अहाके वार्ड नंबर 4 हंस नगर कॉलोनी मैं पहुंचे,  जहां पर वार्ड नंबर 4 की महिलाओं द्वारा महापौर जी का स्वागत किया। और वहा चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 का कार्यक्रम मैं शामिल हुए। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी विनीता नीति एवं उनकी सहयोगी कार्यकर्ता ने वार्डों में स्वच्छता के विषय में वार्ड वासियों को संपूर्ण जानकारी दी और वार्डों में सफाई के लिए शपथ भी दिलवाई साथ ही उन्होंने वार्ड वासियों को यह भी जानकारी दी कि अगर आपके वार्डों में साफ-सफाई जैसे नाली, कचरा,झाड़ू नहीं लगना अन्य जो भी स्वच्छता को लेते हुए कोई शिकायत हो तो सबसे पहले वार्ड दरोगा को जानकारी दें अगर वार्ड दरोगा से आप संतुष्ट नहीं होते हैं तो आप टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं टोल फ्री नंबर उन्होंने बताया 14420 मैं कॉल करके आप अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं और उन्होंने महिलाओं को एवं वार्ड वासियों को स्वच्छता अभियान के एप्स के बारे में भी जानकारी दी। 


वार्ड वासियों ने महापौर विक्रम अहाके को  बताया कि वार्ड नंबर 4 में पार्क के लिए 4200  स्क्वायर फीट डायवर्टेड जमीन कॉलोनाइजर के द्वारा छोड़ी गई थी जिस पर नगर निगम आयुक्त गढ़पाले जी के कार्यकाल में हंस नगर पार्क का बोर्ड भी वहां लगवाया गया किंतु आज तक वहां पर किसी प्रकार का कोई पार्क नहीं बन पाया और आस पास में गाय,भैंस बंधी होती हमेशा वहां काफी कचरा एवं गंदगी फैली रहती है। बार-बार निगम को जानकारी देने के बाद भी उक्त स्थान पर पार्क नही बनाया जा रहा है गाय, भैंस का तबेला ही बना हुआ है  वार्ड वासियों ने महापौर को वाडो में नाली की समस्या के विषय में भी जानकारी दी वार्ड वासियों ने बताया कि हमारे वार्ड में कई वर्षों से नालिया नहीं है जिस कारण वहां कई जगह पर गंदगी फैली हुई है मच्छरों का प्रकोप हमेशा बना रहता है।

महापौर विक्रम अहाके से हंस नगर की महिलाओं ने मंदिर निर्माण के लिए भी अपनी बातें रखी है उन्होंने बताया कि महिलाओं ने मिलकर चंदा कर के एक छोटा सा शिव मंदिर का निर्माण शुरू किया है जिसमें शिवलिंग की स्थापना भी की जा चुकी है किंतु मंदिर पूरी तरह अभी नहीं बन पाया है उन्होंने महापौर से मंदिर निर्माण के लिए भी प्रस्ताव रखा ।

और महापौर जी ने सभी को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द यहां पर पार्क भी बनाया जाएगा और मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...