गुरुवार, 10 जुलाई 2025

नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

 

छिंदवाड़ा में राजस्थान पुलिस की दबिश: नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, लड़की सकुशल बरामद

अमित जोशी, संपादक

📞 मोबाइल: 8962184030


छिंदवाड़ा।
राजस्थान के सीकर जिले से लापता नाबालिग लड़की की तलाश में राजस्थान पुलिस सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंची। यहां देहात थाना पुलिस की मदद से प्रज्ञा पुरम क्षेत्र में दबिश देकर पुलिस ने अपहरण के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया।

देहात थाना प्रभारी निरीक्षक जी.एस. राजपूत ने बताया कि राजस्थान के सीकर जिले की सदर थाना पुलिस ने जानकारी दी थी कि कोटा जिले के इटावा क्षेत्र से लापता हुई 16 वर्षीय नाबालिग को अशोक शर्मा (25), निवासी सीकर, बहला-फुसलाकर छिंदवाड़ा ले आया है। इस सूचना पर पुलिस ने तकनीकी तरीके से लोकेशन ट्रेस की, जो प्रज्ञा पुरम क्षेत्र में मिली।

पहले से थी जान-पहचान

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को दस्तयाब किया और पूछताछ की। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी अशोक और नाबालिग लड़की एक-दूसरे को पहले से जानते थे। इसके बावजूद युवक द्वारा नाबालिग को बहला-फुसलाकर राजस्थान से छिंदवाड़ा ले आना एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।

राजस्थान पुलिस ले गई साथ

पूछताछ और कानूनी औपचारिकताओं के बाद राजस्थान पुलिस ने आरोपी युवक और नाबालिग को अपने साथ सीकर ले गई। वहां की स्थानीय पुलिस पूरे मामले की आगे जांच करेगी और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

छिंदवाड़ा पुलिस का सहयोग

देहात थाना पुलिस के अनुसार, राजस्थान से आई टीम के अनुरोध पर पूरी कार्रवाई में स्थानीय पुलिस ने पूरा सहयोग दिया और नाबालिग को सकुशल ढूंढकर आरोपी को गिरफ्त में लिया।

पुलिस अधिकारियों ने अपील की है कि नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतें और इस तरह के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचना दें।

-------------------------------------------------------------------------------------------------

सतपुड़ा ख़बर के सभी पाठकों, विज्ञापनदाताओं और सहयोगियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

कृपया ध्यान दें!
सतपुड़ा ख़बर समाचार पत्र में प्रकाशक/संपादक के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को किसी भी प्रकार का भुगतान न करें।

समाचार पत्र या विज्ञापन संबंधी लेन-देन केवल अधिकृत व्यक्ति से ही करें।

भुगतान आप निम्न माध्यम से ही करें:
🔷 PhonePe नंबर: 8962184030
🔷 सतपुड़ा ख़बर बैंक खाता संख्या: 029050100000042

किसी भी फर्जी व्यक्ति से सावधान रहें।

🔷 अधिक जानकारी व सत्यापन के लिए संपर्क करें:
✍️ अमित जोशी, संपादक
📞 मोबाइल: 8962184030

--------------------------------------------------------------------------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई!

  छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक की पिटाई,  वनरक्षक पर FIR छिंदवाड़ा के कुंभपानी रेंज के सिंगारदीप जंगल में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई का ...