गुरुपूर्णिमा पर भाजपा जनप्रतिनिधियों ने
खेल गुरुओं का किया सम्मान
छिंदवाड़ा।
गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के मार्गदर्शन में जिले भर में विभिन्न छोटे-बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें भाजपा जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले गुरुओं का सम्मान किया।
इसी कड़ी में स्थानीय शुक्ला ग्राउंड में आयोजित विशेष कार्यक्रम में खेल जगत के गुरुओं को सम्मानित किया गया। इस आयोजन के जिला संयोजक संजय पटेल और सह-संयोजक भारत घई रहे, जबकि कार्यक्रम का संचालन अभिषेक वर्मा ने किया।
खेल मैदानों में जीवित है गुरु-शिष्य परंपरा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता विजय पांडे ने कहा, "गुरु-शिष्य की वास्तविक परंपरा आज भी खेल मैदानों में देखने को मिलती है। जैसे द्रोणाचार्य ने अपनी समस्त विद्या अपने शिष्यों को दी, वैसे ही हमारे खेल गुरु भी पूरी निष्ठा से अपने शिष्यों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।"
वहीं, जिला संयोजक संजय पटेल ने स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा, "स्वस्थ मस्तिष्क का विकास खेलों से होता है और यह हम मैदानों में स्पष्ट रूप से देखते हैं। खेल गुरुओं का सम्मान कर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।"
कार्यक्रम में शामिल रहे भाजपा के कई वरिष्ठ नेता
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित नेताओं में विजय पांडे, धर्मेंद्र मिगलानी, शंटी बेदी, दिवाकर सदारंग, राजेश बैस, अलकेश लाम्बा, संदीप सिंह चौहान, राकेश माईकल पहाड़े, कृपाशंकर सूर्यवंशी, बंटी विवेक राय, जुगल यादव, शैलेन्द्र मालवी, तरुण सोनी आदि शामिल रहे।
--------------------------------------------------------------------------------------
सतपुड़ा ख़बर के सभी पाठकों, विज्ञापनदाताओं और सहयोगियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
कृपया ध्यान दें!सतपुड़ा ख़बर समाचार पत्र में प्रकाशक/संपादक के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को किसी भी प्रकार का भुगतान न करें।समाचार पत्र या विज्ञापन संबंधी लेन-देन केवल अधिकृत व्यक्ति से ही करें।
भुगतान आप निम्न माध्यम से ही करें:
🔷 PhonePe नंबर: 8962184030
🔷 सतपुड़ा ख़बर बैंक खाता संख्या: 029050100000042किसी भी फर्जी व्यक्ति से सावधान रहें।
🔷 अधिक जानकारी व सत्यापन के लिए संपर्क करें:
✍️ अमित जोशी, संपादक
📞 मोबाइल: 8962184030
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें