वार्ड-4 उपचुनाव: भाजपा की निकिता बरखे ने 201 वोटों से दर्ज की जीत, कांग्रेस को दूसरा झटका
छिंदवाड़ा (न्यूटन चिखली)
नगर परिषद न्यूटन चिखली के वार्ड क्रमांक 4 में हुए पार्षद उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस पर निर्णायक जीत दर्ज की। भाजपा प्रत्याशी निकिता प्रकाश बरखे ने कांग्रेस उम्मीदवार गायत्री संजय कुमरे को 201 वोटों के बड़े अंतर से हराकर सीट अपने नाम कर ली। मतगणना गुरुवार को पूरी हुई और कुछ ही घंटों में परिणाम घोषित कर दिए गए।
भाजपा को मिले 308 वोट, कांग्रेस को सिर्फ 107
7 जुलाई को हुए मतदान में कुल 423 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें से भाजपा उम्मीदवार को 308 वोट, कांग्रेस को 107 वोट, जबकि 8 मतदाताओं ने NOTA का विकल्प चुना।
प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
---|---|---|
निकिता प्रकाश बरखे | भाजपा | 308 |
गायत्री संजय कुमरे | कांग्रेस | 107 |
नोटा | - | 08 |
कुल मतदान | 423 |
कांग्रेस का घटा वर्चस्व, भाजपा के बढ़े पार्षद
यह सीट कांग्रेस की पार्षद रविंदर कौर के निधन के कारण रिक्त हुई थी। 17 नवंबर को उनके निधन के बाद यह उपचुनाव कराया गया। नगर परिषद में अब तक कांग्रेस का वर्चस्व रहा है, जहां अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों कांग्रेस से हैं।
इस जीत के बाद नगर परिषद में भाजपा पार्षदों की संख्या 5 से बढ़कर 6 हो गई है, जबकि कांग्रेस के पार्षद 8 रह गए हैं। एक सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है।
दोनों दलों ने झोंकी ताकत
उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। दोनों दलों के जिलाध्यक्षों और प्रमुख नेताओं ने प्रचार में सक्रिय भागीदारी की। हालांकि मतदाताओं ने भाजपा को कांग्रेस के मुकाबले भारी समर्थन दिया और भाजपा ने इस सीट पर कब्जा कर कांग्रेस को दूसरा झटका दे दिया।
--------------------------------------------------
सतपुड़ा ख़बर के सभी पाठकों, विज्ञापनदाताओं और सहयोगियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
कृपया ध्यान दें!सतपुड़ा ख़बर समाचार पत्र में प्रकाशक/संपादक के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को किसी भी प्रकार का भुगतान न करें।समाचार पत्र या विज्ञापन संबंधी लेन-देन केवल अधिकृत व्यक्ति से ही करें।
भुगतान आप निम्न माध्यम से ही करें:
🔷 PhonePe नंबर: 8962184030
🔷 सतपुड़ा ख़बर बैंक खाता संख्या: 029050100000042किसी भी फर्जी व्यक्ति से सावधान रहें।
🔷 अधिक जानकारी व सत्यापन के लिए संपर्क करें:
✍️ अमित जोशी, संपादक
📞 मोबाइल: 8962184030
-------------------------------------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें