गुरुवार, 10 जुलाई 2025

छिंदवाड़ा में पत्नी की हत्या कर रीवा भागा आरोपी,


छिंदवाड़ा में पत्नी की हत्या कर रीवा भागा आरोपी, 12 घंटे में पुलिस के शिकंजे में आया



छिंदवाड़ा।
जिले के ग्राम झिरपा (थाना माहुलझिर) में पत्नी पर चरित्र शंका के चलते एक व्यक्ति ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी और रीवा भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

संदिग्ध हालात में मिला शव

घटना 7 जुलाई की रात करीब 8:22 बजे सामने आई। खेत मालिक दिलीप राय ने थाना माहुलझिर को सूचना दी कि उनके खेत पर रहने वाली विनीता भारती (31) अपने घर में मृत पड़ी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि जब खेत पर पहुंचे तो दरवाजा खुला था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। घर के अंदर विनीता का शव पड़ा था, चेहरे पर चोट के निशान थे। मौके से उसका पति और बेटी गायब थे और पति का मोबाइल बंद आ रहा था।

डंडे से पीटकर और मुंह दबाकर की हत्या

थाना प्रभारी रविंद्र पवार ने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपी लच्छीराम भारती (53) को पत्नी के चरित्र पर शक था। इसी वजह से उसने गुस्से में डंडे से उसकी पिटाई की और शोर मचाने पर मुंह दबा दिया, जिससे दम घुटने से विनीता की मौत हो गई।

रीवा से पकड़ा गया आरोपी

पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस (पूर्व की धारा 302 भादवि) के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पता चला कि लच्छीराम रीवा जिले के गोविंदगढ़ में छिपा है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और वही कहानी बताई जो जांच में सामने आई थी।

एसपी ने टीम की सराहना की

पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने इस तेज़ और सफल कार्रवाई के लिए थाना माहुलझिर की पूरी टीम को बधाई दी और पुरस्कृत करने की घोषणा की। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रविंद्र पवार और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।

--------------------------------------------------------------------------------------------

सतपुड़ा ख़बर के सभी पाठकों, विज्ञापनदाताओं और सहयोगियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

कृपया ध्यान दें!
सतपुड़ा ख़बर समाचार पत्र में प्रकाशक/संपादक के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को किसी भी प्रकार का भुगतान न करें।

समाचार पत्र या विज्ञापन संबंधी लेन-देन केवल अधिकृत व्यक्ति से ही करें।

भुगतान आप निम्न माध्यम से ही करें:
🔷 PhonePe नंबर: 8962184030
🔷 सतपुड़ा ख़बर बैंक खाता संख्या: 029050100000042

किसी भी फर्जी व्यक्ति से सावधान रहें।

🔷 अधिक जानकारी व सत्यापन के लिए संपर्क करें:
✍️ अमित जोशी, संपादक
📞 मोबाइल: 8962184030

----------------------------------------------------------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई!

  छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक की पिटाई,  वनरक्षक पर FIR छिंदवाड़ा के कुंभपानी रेंज के सिंगारदीप जंगल में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई का ...