गुरुवार, 10 जुलाई 2025

खंडवा में दादा धूनीवाले दरबार होगा भव्य!

 



खंडवा में 100 करोड़ की लागत से भव्य होगा दादा धूनीवाले का दरबार: संगमरमर के 108 खंभों पर खड़ा होगा नया मंदिर, दिखेंगे सिर्फ 84

खंडवा।
देशभर में आस्था का प्रतीक बने श्री दादा धूनीवाले दरबार अब नए स्वरूप में नजर आएगा। करीब 50 साल पुराने मौजूदा मंदिर की जगह अब सफेद संगमरमर से बना भव्य मंदिर खड़ा होगा। यह मंदिर लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा। निर्माण का लक्ष्य सिंहस्थ 2028 से पहले इसे श्रद्धालुओं के लिए खोलने का है।

नए मंदिर का भूमिपूजन 30 जून को संपन्न हो चुका है और निर्माण का जिम्मा अक्षरधाम जैसे भव्य मंदिरों को डिज़ाइन करने वाले आर्किटेक्ट वीरेंद्र त्रिवेदी को सौंपा गया है।

गुरुपूर्णिमा पर देशभर से उमड़े श्रद्धालुओं के बीच मंदिर ट्रस्ट ने इसके नए स्वरूप की झलक साझा की। जानिए इस अद्भुत मंदिर की खास बातें—


🔷 नए मंदिर की चार बड़ी खूबियां

1. पूरी तरह सफेद संगमरमर में होगा निर्माण
मौजूदा मंदिर की जगह अब उच्च गुणवत्ता के सफेद संगमरमर से भव्य मंदिर खड़ा होगा। मौजूदा मंदिर की पहचान बने भगवा गुंबद और दीवारें नए स्वरूप में संगमरमर की चमक और भव्यता के साथ नजर आएंगी।

2. नर्मदा मैया का मंदिर अब बगल में
अब तक बड़े दादाजी की समाधि के ठीक सामने नर्मदा मैया का मंदिर है। नए डिज़ाइन में नर्मदा मैया का मंदिर बड़े दादाजी के एक ओर और छोटे दादाजी की समाधि दूसरी ओर होगी। बीचों-बीच बड़े दादाजी की समाधि और उसके ऊपरी भाग में सबसे ऊंचा शिखर होगा।

3. तीन भव्य प्रवेश द्वार
अभी तक दो द्वारों से दर्शन होते हैं। नए मॉडल में मंदिर के सामने तीन मुख्य प्रवेश द्वार होंगे। इससे श्रद्धालुओं की आवाजाही ज्यादा आसान हो सकेगी और परिक्रमा की परंपरा बनी रहेगी।

4. 108 पिलर होंगे, लेकिन दिखेंगे 84
नए मंदिर को 108 संगमरमर के स्तंभों पर खड़ा किया जाएगा, लेकिन वास्तुशिल्पीय डिज़ाइन के चलते श्रद्धालुओं को केवल 84 स्तंभ ही दिखाई देंगे। आर्किटेक्ट ने यह डिज़ाइन छोटे दादाजी की 84 स्तंभों की इच्छा और 108 स्तंभों की प्रस्तावित योजना का संतुलन साधते हुए तैयार किया है।


🔷 मंदिर परिसर और अन्य योजनाएं

मंदिर परिसर करीब 23 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें मंदिर के अलावा भक्त निवास, गोशाला, प्रसादालय, बागीचा और ट्रस्ट कार्यालय भी हैं। मंदिर ट्रस्ट ने इन सभी सुविधाओं को भी नए स्वरूप में विकसित करने का प्लान बनाया है।

नए मंदिर का निर्माण कार्य एक विशेष समिति की देखरेख में होगा। ट्रस्ट ने दावा किया है कि सिंहस्थ से पहले सभी परियोजनाएं पूरी कर ली जाएंगी।


🔷 15 अगस्त तक डीपीआर होगी तैयार

मंदिर निर्माण समिति के सदस्य व सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि नए मॉडल के हिसाब से मंदिर निर्माण पर करीब 65 करोड़ का अनुमान है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि कुल खर्च करीब 100 करोड़ तक जा सकता है। 15 अगस्त तक पूरी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार हो जाएगी।


🔷 मंदिर का गौरवशाली इतिहास

  • बड़े दादाजी श्री केशवानंद महाराज ने 1930 में समाधि ली।

  • छोटे दादाजी ने भवानी माता मंदिर के पास 23 एकड़ भूमि खरीदकर यहीं बड़े दादाजी की पार्थिव देह को समाधिस्थ किया।

  • 1970 के दशक में मौजूदा आरसीसी मंदिर बनाया गया।

  • मौजूदा मंदिर की खासियत यह है कि दोनों समाधियों के बीच कोई स्तंभ नहीं है, जिससे दोनों के एक साथ दर्शन हो पाते हैं।

  • अब यह मंदिर अपनी उम्र पूरी कर चुका है और कई जगह से जर्जर हो चुका है।   

  • -----------------------------------------------------------------------

  • सतपुड़ा ख़बर के सभी पाठकों, विज्ञापनदाताओं और सहयोगियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

    कृपया ध्यान दें!
    सतपुड़ा ख़बर समाचार पत्र में प्रकाशक/संपादक के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को किसी भी प्रकार का भुगतान न करें।

    समाचार पत्र या विज्ञापन संबंधी लेन-देन केवल अधिकृत व्यक्ति से ही करें।

    भुगतान आप निम्न माध्यम से ही करें:
    🔷 PhonePe नंबर: 8962184030
    🔷 सतपुड़ा ख़बर बैंक खाता संख्या: 029050100000042

    किसी भी फर्जी व्यक्ति से सावधान रहें।

    🔷 अधिक जानकारी व सत्यापन के लिए संपर्क करें:
    ✍️ अमित जोशी, संपादक
    📞 मोबाइल: 8962184030

  • ----------------------------------------------------------------------------------------


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई!

  छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक की पिटाई,  वनरक्षक पर FIR छिंदवाड़ा के कुंभपानी रेंज के सिंगारदीप जंगल में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई का ...