सोमवार, 7 जुलाई 2025

रोहना ग्राम पंचायत में अधिकारियों की लापरवाही से रुके विकास कार्य

-------------------------------------------------------------
काम होने के बाद भी पंचायत को नहीं मिला भुगतान:

 सरपंच ने जताई नाराज़गी



छिंदवाड़ा :  रोहना ग्राम पंचायत के सरपंच जय सक्सेना ने सोमवार शाम जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पंचायत में काम पूरे होने के बाद भी महीनों से भुगतान रुका हुआ है।

जय सक्सेना के मुताबिक, सचिव कई बार फाइलें लेकर दफ्तर आए लेकिन अधिकारी हर बार दस्तखत करने से टालते रहे। इसी वजह से नल-जल योजना के तहत किए गए करीब 2 लाख रुपये के काम का भुगतान अब तक अटका है। यह काम पीएचई विभाग की जांच के बाद भी लंबित है। वहीं, शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृत 1.20 लाख रुपये की राशि भी जारी नहीं की गई।

पूर्व मंत्री के गांव में भी अड़चनें

सक्सेना ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना का पैतृक गांव होने के बावजूद पंचायत के कामों में बाधा डाली जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह रवैया नहीं बदला गया तो वे मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे।



ट्रांसफर के बाद भी रुके फाइलें

उन्होंने जनपद के अधिकारी राजेंद्र सोनी पर भी सवाल उठाए। कहा कि उनका तबादला हो चुका है लेकिन वे अब तक कार्यमुक्त नहीं हुए और भुगतान रोककर सरपंच-सचिवों को परेशान कर रहे हैं।

सरपंचों में नाराज़गी बढ़ी

इस पूरे मामले के बाद अन्य पंचायत प्रतिनिधियों में भी नाराज़गी देखी गई। उनका कहना है कि समय पर भुगतान न होने से विकास कार्यों की गति रुक रही है।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

सतपुड़ा ख़बर के सभी पाठकों, विज्ञापनदाताओं और सहयोगियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

कृपया ध्यान दें!
सतपुड़ा ख़बर समाचार पत्र में प्रकाशक/संपादक के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को किसी भी प्रकार का भुगतान न करें।

समाचार पत्र या विज्ञापन संबंधी लेन-देन केवल अधिकृत व्यक्ति से ही करें।

भुगतान आप निम्न माध्यम से ही करें:
🔷 PhonePe नंबर: 8962184030
🔷 सतपुड़ा ख़बर बैंक खाता संख्या: 029050100000042

किसी भी फर्जी व्यक्ति से सावधान रहें।

🔷 अधिक जानकारी व सत्यापन के लिए संपर्क करें:
✍️ अमित जोशी, संपादक
📞 मोबाइल: 8962184030

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

रोहना ग्राम पंचायत में अधिकारियों की लापरवाही से रुके विकास कार्य

------------------------------------------------------------- काम होने के बाद भी पंचायत को नहीं मिला भुगतान:  सरपंच ने जताई नाराज़गी छिंदवा...