शनिवार, 12 जुलाई 2025

छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई!

 

छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक की पिटाई, 

वनरक्षक पर FIR



छिंदवाड़ा के कुंभपानी रेंज के सिंगारदीप जंगल में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि सागौन चोरी के शक में वनरक्षक संजय नामदेव ने युवक शिवपाल उईके को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसके शरीर पर नीले निशान पड़ गए और दो डंडे तक टूट गए।

घटना 7 जुलाई की है। शिवपाल का कहना है कि वह घरेलू उपयोग के लिए लकड़ी लेकर लौट रहा था, तभी खेत के पास वनरक्षक ने रोककर बिना पूछताछ उसे मारना शुरू कर दिया। युवक की आंख और शरीर पर गहरे जख्म हैं।

गुरुवार को चौरई विधायक सुजीत चौधरी आदिवासी समाज के लोगों के साथ बिछुआ थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने वनरक्षक पर SC/ST एक्ट सहित IPC की धाराओं में केस दर्ज कर लिया।

वनरक्षक संजय नामदेव ने पिटाई के आरोपों से इनकार किया। उसने दावा किया कि युवक को तीन सागौन लट्ठों के साथ पकड़ा गया था और रेंज ऑफिस लाकर कानूनी कार्रवाई के बाद छोड़ दिया गया।

रेंजर मार्तण्ड मरावी ने बताया कि वनरक्षक को बीट से हटा दिया गया है और जांच के लिए दो सदस्यीय टीम बनाई गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

----------------------------------------

सतपुड़ा ख़बर के सभी पाठकों, विज्ञापनदाताओं और सहयोगियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

कृपया ध्यान दें!
सतपुड़ा ख़बर समाचार पत्र में प्रकाशक/संपादक के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को किसी भी प्रकार का भुगतान न करें।

समाचार पत्र या विज्ञापन संबंधी लेन-देन केवल अधिकृत व्यक्ति से ही करें।

भुगतान आप निम्न माध्यम से ही करें:
🔷 PhonePe नंबर: 8962184030
🔷 सतपुड़ा ख़बर बैंक खाता संख्या: 029050100000042

किसी भी फर्जी व्यक्ति से सावधान रहें।

🔷 अधिक जानकारी व सत्यापन के लिए संपर्क करें:
✍️ अमित जोशी, संपादक
📞 मोबाइल: 8962184030

----------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई!

  छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक की पिटाई,  वनरक्षक पर FIR छिंदवाड़ा के कुंभपानी रेंज के सिंगारदीप जंगल में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई का ...