शनिवार, 12 जुलाई 2025

हरदा स्टेशन पर दर्दनाक हादसा…

 

हरदा स्टेशन पर जिंदगी से हार गया युवक



हरदा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना में छिंदवाड़ा का युवक जिंदगी से हार गया। उसने प्लेटफॉर्म नंबर दो पर चलती मालगाड़ी के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।

मृतक की पहचान सौसर तहसील के ग्राम रामथेक दमामी निवासी 34 वर्षीय अविनाश धुर्वे के रूप में हुई। वह अपनी पत्नी ज्योति के साथ दो दिन पहले गुरु पूर्णिमा पर खंडवा में दादाजी दरबार के दर्शन के लिए गया था।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह से ही अविनाश मानसिक रूप से परेशान नजर आ रहा था। दंपती इटारसी जाने के लिए काशी एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे। इटारसी से आगे पंचवेली एक्सप्रेस पकड़नी थी।

रास्ते में हरदा स्टेशन पर अविनाश ने अचानक उतरने की जिद की। पत्नी कुछ समझ पाती, इससे पहले ही उसने प्लेटफॉर्म पर खड़े-खड़े इटारसी की ओर जा रही मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भिजवाया। शनिवार को पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अविनाश की पत्नी के बयान लिए जा रहे हैं।

-------------------------------------

  • सतपुड़ा ख़बर के सभी पाठकों, विज्ञापनदाताओं और सहयोगियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

    कृपया ध्यान दें!
    सतपुड़ा ख़बर समाचार पत्र में प्रकाशक/संपादक के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को किसी भी प्रकार का भुगतान न करें।

    समाचार पत्र या विज्ञापन संबंधी लेन-देन केवल अधिकृत व्यक्ति से ही करें।

    भुगतान आप निम्न माध्यम से ही करें:
    🔷 PhonePe नंबर: 8962184030
    🔷 सतपुड़ा ख़बर बैंक खाता संख्या: 029050100000042

    किसी भी फर्जी व्यक्ति से सावधान रहें।

    🔷 अधिक जानकारी व सत्यापन के लिए संपर्क करें:
    ✍️ अमित जोशी, संपादक
    📞 मोबाइल: 8962184030


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई!

  छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक की पिटाई,  वनरक्षक पर FIR छिंदवाड़ा के कुंभपानी रेंज के सिंगारदीप जंगल में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई का ...