मंगलवार, 22 जुलाई 2025

भाजपा नेता समीर उइके का अनोखा जन्मदिन: बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया, लगाए पौधे

 भाजपा युवा नेता समीर उइके ने पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन, वृद्धाश्रम में बांटी मिठाइयाँ

अमित जोशी,संपादक

सतपुड़ा खबर

छिंदवाड़ा। भाजपा के युवा नेता एवं सह कार्यालय मंत्री समीर उइके का जन्मदिन इस बार एक अलग अंदाज़ में मनाया गया। युवा मित्र मंडली के साथ उन्होंने वृद्धाश्रम पहुँचकर बुजुर्गों के बीच मिठाइयाँ बाँटी और परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम की जानकारी कतिया समाज के मीडिया प्रभारी रवि बेलवंशी ने दी। उन्होंने बताया कि समीर उइके ने हमेशा समाज सेवा को प्राथमिकता दी है और इसी सोच के साथ उन्होंने अपना जन्मदिन भी बुजुर्गों के बीच मनाकर एक मिसाल कायम की।

इस अवसर पर समीर उइके के साथ भाजपा मीडिया प्रभारी रवि बेलवंशी, रिकेन नागवंशी, लकी पाल, रवि मालवी, मुकुंद पटेल, अमन, अंकित आम्रवंशी, मलखान, सुशील साईलवार सहित अनेक युवा साथी मौजूद रहे। सभी ने जन्मदिन को समाज सेवा के साथ जोड़कर मनाने की सराहना की।

समीर उइके ने इस मौके पर कहा — "जन्मदिन हमारे लिए केवल जश्न का दिन नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का भी दिन होना चाहिए। बुजुर्गों का आशीर्वाद और पर्यावरण के लिए एक पौधा सबसे बड़ा तोहफ़ा है।"

समीर उइके को जन्मदिन पर साथियों और शुभचिंतकों ने ढेरों शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छिंदवाड़ा में यूरिया की कालाबाजारी पर सख्ती

 छिंदवाड़ा में यूरिया की कालाबाजारी पर सख्ती: 5 FIR, 23 लाइसेंस रद्द, 37 निलंबित छिंदवाड़ा जिले में यूरिया की कमी के बीच उसकी कालाबाजारी और ...