राष्ट्रीय हिंदू सेना की मातृशक्ति बैठक पातालेश्वर
चौढा बाबा मंदिर में संपन्न हुआ
सतपुड़ा खबर छिन्दवाड़ा - राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला अध्यक्ष यमन साहू, नगर उपाध्यक्ष नवीन यादव की सहमति से पातालेश्वर के चौड़ाबाबा मंदिर मे मातृशक्ती नगर कार्यकारणी की बैठक हुई। जिसमे सैकडो मातृशक्तिया संगठन से जुडी एंव संगठन द्वारा निम्न पदो की नियुक्ती की गई।
पातालेश्वर के चौड़ाबाबा मंदिर मे मातृशक्ति नगर अध्यक्ष वंदना विश्वकर्मा, श्रद्धा जैन के नेतृत्व मे बैठक सम्पन्न हुई, बैठक मे मातृशक्तिया को संगठन से जोड़ने का कार्य निरंतर जारी है ओम के उच्चारण के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया।
समाज सेवा, हिंदुत्व, गौरक्षा, माताओ बहनो की रक्षा, एवम अन्य समाज सेवाओ के लिए माताओ बहनो को जागरूक किया गया सभी माता बहनो को संगठन में कार्य करने की पध्दति समझाई गई, और ओम के उच्चारण के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया।
जिसमे सर्व सहमति से वार्ड नंबर 20 में अध्यक्ष रीना मालवी और नगर सचिव रीता मालवी को नियुक्त किया गया। अध्यक्ष और सचिव को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में राष्ट्रीय हिंदू सेना के सैकडो मातृशक्ति मौजूद रही ।
समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करें
जवाब देंहटाएंसतपुड़ा खबर समाचार पत्र में सभी जिले एवं तहसील में संवाददाता नियुक्त करना है पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े अनुभवी व्यक्ति ही संपर्क करें।
जवाब देंहटाएं