रविवार, 27 जुलाई 2025

मलबा हटाने पहुंचे निगमकर्मियों के सामने भिड़े दो पक्ष

 मलबा हटाने पहुंचे निगमकर्मियों के सामने भिड़े दो पक्ष, पुलिस ने कराया शांत


छिंदवाड़ा के गोलगंज क्षेत्र में शनिवार को नगर निगम की कार्रवाई के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब एक जर्जर इमारत का मलबा हटाने पहुंचे निगमकर्मियों के सामने दो पक्ष आपस में भिड़ गए। हालात इतने बिगड़ गए कि मौके पर पुलिस बल को बुलाना पड़ा।

नगर निगम आयुक्त सीपी राय ने बताया कि यह जर्जर इमारत पिछले तीन वर्षों से विवादों में थी। गुप्ता इलेक्ट्रिकल्स के संचालक दिलीप गुप्ता और इमारत की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले अभय कोठारी को निगम द्वारा कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन दोनों ही पक्षों ने मरम्मत या ध्वस्तीकरण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम ने हाल ही में इमारत के अग्रिम हिस्से को गिरा दिया था। शनिवार को जब निगमकर्मी मलबा हटाने पहुंचे, तो दोनों पक्ष वहां पहुंचकर आपस में उलझ गए। देखते ही देखते धक्का-मुक्की और मारपीट की नौबत आ गई।


घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के एसआई नारायण बघेल और एएसआई बृजेश रघुवंशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद नगर निगम आयुक्त सीपी राय भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को सख्त चेतावनी दी।

आयुक्त की सख्ती के बाद निगमकर्मी मलबा हटाने की कार्रवाई पूरी कर सके। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर शांत किया है, लेकिन मामले में आगे कानूनी कार्रवाई की संभावना बनी हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छिंदवाड़ा में यूरिया की कालाबाजारी पर सख्ती

 छिंदवाड़ा में यूरिया की कालाबाजारी पर सख्ती: 5 FIR, 23 लाइसेंस रद्द, 37 निलंबित छिंदवाड़ा जिले में यूरिया की कमी के बीच उसकी कालाबाजारी और ...