रविवार, 27 जुलाई 2025

किसान ने कूदकर बचाई बैलों की जान

 उफनती नदी में बहने लगी बैलगाड़ी, किसान ने कूदकर बचाई बैलों की जान


छिंदवाड़ा जिले के हर्रई विकासखंड स्थित राजढाना गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तेज बारिश के बाद उफनती नदी में एक किसान की बैलगाड़ी बहने लगी। साहस का परिचय देते हुए किसान ने बहते पानी में छलांग लगाई और अपने दोनों बैलों की जान बचा ली। यह घटना गांव के पास स्थित रपटे की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसान अपनी बैलगाड़ी लेकर रपटे पर खड़ा था, तभी अचानक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा और तेज बहाव में बैलगाड़ी बहने लगी। स्थिति गंभीर होती देख किसान ने बिना समय गंवाए नदी में कूदकर बैलों को खोल दिया और उन्हें सुरक्षित किनारे ले आया।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर किसान ने समय पर पहल नहीं की होती, तो बैलों की जान जाना तय था। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदियां और नाले उफान पर हैं।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान नदियों और जल स्रोतों के पास जाने से बचें और पूरी सावधानी बरतें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छिंदवाड़ा में यूरिया की कालाबाजारी पर सख्ती

 छिंदवाड़ा में यूरिया की कालाबाजारी पर सख्ती: 5 FIR, 23 लाइसेंस रद्द, 37 निलंबित छिंदवाड़ा जिले में यूरिया की कमी के बीच उसकी कालाबाजारी और ...