शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा में
कैरियर मेला संपन्न
सतपुड़ा खबर छिन्दवाडा: सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम के मार्गदर्शन में गत दिवस शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा में कैरियर मेला संपन्न हुआ । इस कैरियर मेले में कैरियर काउंसलर और विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने छात्राओं को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया ।
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा के प्राचार्य श्री वसंत कुमार सनोडिया ने बताया कि कैरियर मेला में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा की सहायक प्राध्यापक डॉ.श्रीमती निधि चांडक डोडानी ने मुख्य वक्ता के रूप में पी.एस.सी.,यू.पी.एस.सी., नेट, स्लेट, शासकीय शालाओं में शिक्षण सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की विस्तार से जानकारी दी । डेनियलसन महाविद्यालय छिंदवाड़ा की सहायक प्राध्यापक श्रीमती रानी साहू और श्री अर्जुन टांडेकर ने स्व-रोजगार के लिये कौशल विकास के अंतर्गत ब्यूटी पार्लर, ड्रेस डिजाइनिंग, गृह उद्योग, कम्प्यूटर कोर्स, मैनेजमेंट पाठ्यक्रम आदि की जानकारी दी । व्याख्याता श्री सुनील जैन ने रोजगार पाने के लिये अंग्रेजी भाषा का महत्व बताते हुये कार्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने के लिये प्रेरित किया । श्रीमती पूर्णिमा सहस्त्रबुध्दे ने जे.ई.ई., एन.ई.ई.टी., आई.सी.ए.आर., पी.व्ही.टी. जैसी प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी दी और सुश्री दीप्ति सिन्हा ने देश की महान सफल नारियों के जीवन पर प्रकाश डाला ।
प्राचार्य श्री सनोडिया ने भी छात्राओं को व्यक्तित्व निर्माण की प्रेरणा दी । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्रीमती गीता सर्वनन व डॉ.श्रीमती दिव्यनिधि पांडे ने और आभार प्रदर्शन श्रीमती किरण पशीने ने किया ।
सतपुड़ा खबर में समाचार एवं विज्ञापन देने के लिए हमसे संपर्क करें।
जवाब देंहटाएंअमित जोशी संपादक मोबाइल नंबर 8962184030,8462011009
सतपुड़ा खबर समाचार पत्र के लिए सभी तहसील एवं ब्लाकों में संवाददाता नियुक्त करना है पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े अनुभवी व्यक्ति ही संपर्क करें।
जवाब देंहटाएंamitjoshi1007@gmail.com
जवाब देंहटाएं