मंगलवार, 17 दिसंबर 2024

दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद

 दो मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए वाहन



अमित जोशी (संपादक) सतपुड़ा खबर

8962184030

छिंदवाड़ा । शहर में सक्रिय वाहन चोरों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। बरामद वाहनों की कुल कीमत करीब 1,65,000 रुपये आंकी गई है।

घटना का विवरण

दिनांक 12 दिसंबर 2024 को प्रार्थी कैलाश पिता बल्ली उईके (निवासी ग्राम बाम्ला) ने थाना लावाघोघरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 दिसंबर 2024 को सुबह 8 बजे उसने अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स (क्रमांक MP-28-5N-8563) घर के सामने खड़ी की थी, जो रात 9:45 बजे गायब मिली। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 821/24 के तहत धारा 303(3) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक का निर्देश और कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडे के निर्देश पर जिलेभर में अपराधियों की धरपकड़ और नाकाबंदी के आदेश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

ऐसे पकड़े गए आरोपी

जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। सूचना मिली कि सागर उर्फ सूरज करोसिया (निवासी शिव नगर कॉलोनी) पानी की टंकी के पास चोरी की मोटरसाइकिल को सस्ते दाम पर बेचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस टीम ने दबिश देकर सागर को हिरासत में लिया और पूछताछ में उसने अपने साथी फाजिल पिता करामत खान (निवासी नाइस चौक, राज टॉकीज के पीछे) के साथ मिलकर दो मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल की।

बरामद वाहन

1. नीले रंग की स्कूटी एक्टिवा

2. एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल

     (MP-28-5N-8563)

बरामद वाहनों की कुल कीमत लगभग 1,65,000 रुपये है।

गिरफ्तार आरोपी

1. सागर उर्फ सूरज करोसिया (उम्र 22 साल), पूर्व में अपराध क्रमांक 174/20 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि का आरोपी है।

2. फाजिल पिता करामत खान (उम्र 19 साल), निवासी नाइस चौक, छिंदवाड़ा।

प्रशंसा और पुरस्कार की घोषणा

आरोपियों की गिरफ्तारी और वाहनों की बरामदगी में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, सउनि रवि मालवीय, आरक्षक विकास बैस, अमित तोमर, अंकित, महिला आरक्षक मिथलेश बघेल, आरक्षक आदित्य रघुवंशी और नितिन सिंह की सराहनीय भूमिका रही। साइबर सेल छिंदवाड़ा का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री अजय पांडे ने टीम के उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

पुलिस की अपील: पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

📢 सतपुड़ा ख़बर

भोपाल में महिला से दरिंदगी

  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------...